कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे मंडाविया |

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे मंडाविया

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे मंडाविया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : June 23, 2022/12:10 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर बृहस्पतिवार को विशेषज्ञों की कोर टीम के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भारत में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि देखी गई है।

फिलहाल दस राज्यों-महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,000 से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,313 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,44,958 पर पहुंच गई है, जबकि देशभर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 83,990 हो गई है।

सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, 38 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,941 हो गई है।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)