मणिपुर: मन:प्रभावी कफ सिरप की बोतलें जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मणिपुर: मन:प्रभावी कफ सिरप की बोतलें जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
इंफाल, 23 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से मन:प्रभावी कफ सिरप की 91 बोतलें जब्त की हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कथित मादक पदार्थ तस्कर की पहचान सागोमसुंगफाम सोहेल (26) के रूप में हुई है। उसे बुधवार को उसके आवासीय इलाके खोमीदोक मायाई लीकाई से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने एक बयान में कहा, उसके कब्जे से मन:प्रभावी ‘टसरेक्स-टीआर’ कफ सिरप की 91 बोतलें, साथ ही 12,780 रुपये नकद जब्त किए गए।
भाषा सुमित रंजन
रंजन

Facebook



