मणिपुर के मुख्य सचिव ने कांगपोकपी जिले में सीएसओ से मुलाकात की, आपसी सहयोग पर जोर दिया

मणिपुर के मुख्य सचिव ने कांगपोकपी जिले में सीएसओ से मुलाकात की, आपसी सहयोग पर जोर दिया

मणिपुर के मुख्य सचिव ने कांगपोकपी जिले में सीएसओ से मुलाकात की, आपसी सहयोग पर जोर दिया
Modified Date: January 30, 2025 / 09:06 pm IST
Published Date: January 30, 2025 9:06 pm IST

इंफाल, 30 जनवरी (एपी) मणिपुर के नवनियुक्त मुख्य सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कांगपोकपी जिले में नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) के नेताओं और शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और आपसी सहयोग के महत्व पर जोर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने लोगों की समस्याओं के संभावित समाधान पर सीएसओ से सुझाव मांगे और भरोसा दिलाया कि सरकार मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस बैठक ने सरकार और विभिन्न संगठनों के बीच खुले संचार एवं सहयोग के लिए एक मंच मुहैया कराया। बयान के मुताबिक, बैठक में सिंह के साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव सिंह और आयुक्त (गृह) एन अशोक कुमार भी मौजूद थे।

 ⁠

भाषा पारुल माधव

माधव


लेखक के बारे में