मणिपुर के राज्यपाल ने नशामुक्त समाज के लिए पुलिस को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए
मणिपुर के राज्यपाल ने नशामुक्त समाज के लिए पुलिस को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए
इम्फाल, 15 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सोमवार को पुलिस को निर्देश दिया कि वह नशामुक्त समाज के लिए ड्रोन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित उपकरणों सहित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से निगरानी को मजबूत करे। लोक भवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया है कि लोक भवन में आयोजित गृह और पुलिस विभागों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भल्ला ने ये निर्देश दिए।
बैठक में रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन 2025 के प्रमुख परिणामों के प्रसार पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
सम्मेलन के दौरान पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने राज्यपाल को प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा की गई सिफारिशों के बारे में जानकारी दी।
नशामुक्त समाज के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राज्यपाल ने ‘पुलिस प्रशासन को ड्रोन और एआई-आधारित उपकरणों सहित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से निगरानी को मजबूत करने का निर्देश दिया।’
भल्ला ने पुलिसकर्मियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर भी जोर दिया।
इस सम्मेलन में आयुक्त (गृह), वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



