मणिपुर में सशस्त्र समूह ने राजस्थान की स्कूल खेल टीम से जबरन वसूली की, जांच के आदेश
मणिपुर में सशस्त्र समूह ने राजस्थान की स्कूल खेल टीम से जबरन वसूली की, जांच के आदेश
इंफाल, 19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्कूल खेलों में भाग लेने के लिए मणिपुर आई राजस्थान की राज्यस्तरीय टीम से कथित तौर पर एक सशस्त्र समूह ने जबरन वसूली की, जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
टीम प्रबंधन ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन यह मामला तब सामने आया जब एक खिलाड़ी के पिता ने सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाया।
यह कथित घटना 13 जनवरी को उस समय हुई जब राजस्थान के लड़के-लड़कियों का 52 सदस्यीय दल नगालैंड के दीमापुर से मणिपुर की राजधानी इंफाल के लिए बस से आ रहा था।
वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराए बिना सोमवार तड़के मणिपुर छोड़ दिया।
हालांकि, व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो क्लिप में एक खिलाड़ी के पिता ने कहा, ‘‘उग्रवादियों ने टीम को दो घंटे तक बंदूक के बल पर बंधक बनाए रखा और टीम से पैसे छीन लिए।’’
अधिकारियों ने कहा कि जब टीम मणिपुर में थी, तब इस संबंध में कोई शिकायत अधिकारियों के संज्ञान में नहीं लाई गई थी और यदि उन्होंने यहां रहने के दौरान यह मामला उठाया होता, तो इस पर तुरंत कार्रवाई की जा सकती थी।
उन्होंने कहा कि औपचारिक शिकायत न होने के बावजूद, मामले की जांच की जा रही है।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


