झारखंड के हजारीबाग में 42 मामलों में वांछित माओवादी गिरफ्तार
झारखंड के हजारीबाग में 42 मामलों में वांछित माओवादी गिरफ्तार
हजारीबाग, 13 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में नक्सली गतिविधि से जुड़े 42 मामलों में वांछित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक पूर्व ‘सब-जोनल कमांडर’ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, उसे एक अभियान के दौरान जोराकट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमें सूचना मिली थी कि जोराकट में लगभग चार-पांच संदिग्ध लोग सक्रिय हैं। पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ने की कोशिश की, जिसमें एक व्यक्ति पकड़ा गया। बाकी संदिग्ध जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।’
अंजन ने कहा, ‘वह विभिन्न पुलिस थानों में माओवादी गतिविधि से जुड़े 42 मामलों में वांछित था।’
एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया, ‘माओवादी को 2004 में हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था और 14 साल जेल में बिताने के बाद 2018 में उसे रिहा किया गया था। जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से संगठन में शामिल हो गया था।’
भाषा राखी माधव
माधव

Facebook



