Atul Subhash Suicide Case: मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी, भड़काने का काम करती थी मां, अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने किया बड़ा खुलासा
Atul Subhash Suicide Case: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने बीते दिनों बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी। वहीं अब इस मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे
Atul Subhash Suicide Case/ Image Credit : ANI X Handle
नई दिल्ली : Atul Subhash Suicide Case: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने बीते दिनों बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां और भाई के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब इस मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।
दबाव में हुई थी अतुल-निकिता की शादी
Atul Subhash Suicide Case: बीती जुलाई में जौनपुर के परिवार न्यायालय में निकिता और अतुल के दर्ज बयान से इस प्रकरण के कई पहलू सामने आए हैं। एक बयान में निकिता ने कहा है कि अतुल से उसकी शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई थी। इस बयान के सामने आने के बाद से ही हर तरफ एक नई चर्चा शुरू हो गई है। निकिता ने बताया कि, अतुल से उसकी शादी उसके पिता और माता के दबाव में हुई। निकिता ने आगे बताया कि, शादी के पहले से उसके पिता को हृदय की बीमारी थी, जिनका इलाज बीते 10 वर्ष से एम्स से चल रहा था।
शादी के लिए किया गया था मजबूर
Atul Subhash Suicide Case: पिता की बीमारी का दबाव बनाते हुए उसे शादी के लिए मजबूर किया गया। उसने यह बात शादी के बाद अतुल को भी बताई थी। निकिता ने बयान में यह भी कहा कि उसके ससुराल में उसे सताया जाता है। निकिता ने बताया कि उसकी मां निशा सिंघानिया शादी के बाद उसे दिनभर में चार से पांच बार फोन करती थी और उसे उसके ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थी।
मॉरीशस में अतुल और निकिता में मनाया था हनीमून
Atul Subhash Suicide Case: परिवार न्यायालय में दर्ज बयान में निकिता ने कहा है कि उसकी और अतुल की शादी 26 जून 2019 को वाराणसी के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में धूमधाम से हुई थी। इसके बाद पति-पत्नी हनीमून के लिए मॉरीशस गए थे। इसका खर्च अतुल ने अकेले वहन किया था। हालांकि निकिता अतुल से शादी कर खुश नहीं थी। इस बात का जिक्र भी बयान में किया गया है।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
यह मामला एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या से संबंधित है, जिसमें उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां और भाई पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।
निकिता ने बताया कि उनकी शादी पिता और माता के दबाव में हुई, न कि उनकी मर्जी से। शादी के बाद से वो ससुराल में परेशानियों का सामना कर रही थी।
हाँ, निकिता ने परिवार न्यायालय में बयान दिया है कि उसे शादी के लिए मजबूर किया गया और उसे ससुराल में परेशानी का सामना करना पड़ता था।
पुलिस ने निकिता, उसकी मां और भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।
हाँ, अतुल और निकिता ने अपने हनीमून के लिए मॉरीशस गए थे, जिसका खर्च अतुल ने अकेले उठाया था। हालांकि, निकिता इस शादी से खुश नहीं थी।

Facebook



