CG Police bharti: पुलिस भर्ती प्रक्रिया में धांधली, ड्यूटी में तैनात आरक्षक ने की आत्महत्या, हथेली में लिखी हैरान करने वाली बात

CG Police bharti 2024 ; सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरक्षक के परिजनों की उपस्थिति में शव को फंदे से उतारकर पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

CG Police bharti: पुलिस भर्ती प्रक्रिया में धांधली, ड्यूटी में तैनात आरक्षक ने की आत्महत्या, हथेली में लिखी हैरान करने वाली बात

CG Police bharti 2024, image source: ibc24

Modified Date: December 21, 2024 / 07:21 pm IST
Published Date: December 21, 2024 6:49 pm IST

राजनांदगांव : CG Police bharti 2024, शहर के आठवीं बटालियन में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती के दौरान लेन-देन और धांधली के संदेह में घिरे एक पुलिस जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह लगभग 6 बजे पुलिस आरक्षक का शव ग्राम रामपुर के समीप एक खेत में पेड़ से झूलता पाया गया। इस दौरान मृतक के हाथ पर लिखे उसके कथन से हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरक्षक के परिजनों की उपस्थिति में शव को फंदे से उतारकर पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

read more:  CG crime news: भगवान के साक्षात दर्शन कराने के बहाने उतरवाए महिलाओं के गहने, लाखों की ठगी कर हुए रफूचक्कर

राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक भर्ती के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा में टाइमिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से डेटा एंट्री में कुछ अभ्यर्थियों के अंक बढ़ाए जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने ही इस मामले में शहर के लालबाग थाने में एफआईआर कराया था और मामले की पूरी जांच की जा रही थी। जिसमें लगभग 20 अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाना प्रतीत हो रहा था।

 ⁠

भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी और लेन-देन के संदेह

भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी,धांधली और लेन-देन के संदेह के दायरे में प्रक्रिया से जुड़े लोग आए हैं। इन्हीं में 14 पुलिस आरक्षक जो भर्ती प्रक्रिया में ड्यूटी कर रहे थे उनकी भूमिका को भी संदेह में रखकर जांच की जा रही थी। इसी बीच उनमें से एक आरक्षक ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

read more: बिहार सरकार ने बेतिया राज की भूमि के पूर्ण अधिग्रहण के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी की

हंथेली पर लिखी हैरान करने वाली बात

CG Police bharti 2024 परिजनों के आने पर दोपहर लगभग 3:00 बजे जब मृतक का भाई और अन्य परिजन पहुंचे तब शव को फंदे से उतर कर पंचनामा बनाया गया। परिजनों के सामने पंचनामा कार्रवाई के दौरान मृतक आरक्षक के हाथ पर लिखा हुआ पाया गया कि “भर्ती ड्यूटी में कर्मचारी को फंसाया जा रहा है और अधिकारी को बचाया जा रहा है, सब इंवॉल्व है”।

read more: PUBG game death: पबजी गेम ने फिर ली एक युवक की जान, टास्क पूरा करने के चक्कर में हार गया जिंदगी

मृतक आरक्षक के द्वारा अपने हाथ पर ऐसा लिखे जाने से साफ हो गया है कि उसने इस भर्ती प्रक्रिया की जांच में फंसाए जाने को लेकर आत्महत्या की है। इस मामले में उनके भाई ने मामले की पूरी जांच की मांग की है। मृतक आरक्षक अनिल रत्नाकर सरायपाली बसना क्षेत्र का निवासी था और खैरागढ़ जिले के जालबांधा पुलिस चौकी में पदस्थ था। आज सुबह उसका शव बेल्ट और गमछे के सहारे से फांसी के फंदे में झूलता मिला था।

लॉन्ग जंप में लगाई गई थी मृतक आरक्षक की ड्यूटी

CG Police bharti 2024 इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि 16 नवंबर से आरक्षक भर्ती चल रही है। भर्ती प्रक्रिया में मृतक आरक्षक की लॉन्ग जंप में ड्यूटी लगाई गई थी। उन्होंने कहा इस मामले में सभी से पूछताछ की जा रही थी। मृतक ने अपने हाथ पर कर्मचारियों को विवेचना में टारगेट करने और अधिकारियों को बचाने की बात लिखी है। सारे अधिकारियों की जांच की जा रही है, जिनके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे कार्रवाई होगी।

6 आरक्षक और 2 आपरेटर गिरफ्तार

आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में अब तक 6 आरक्षक और 2 आपरेटर गिरफ्तार किए हैं, आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

CG Police Bharti में भर्ती प्रक्रिया में क्या गड़बड़ी हुई है?

शारीरिक दक्षता परीक्षा में टाइमिंग टेक्नोलॉजी के जरिए डेटा एंट्री में हेरफेर कर कुछ अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का मामला सामने आया है।

CG Police Bharti के तहत जांच प्रक्रिया कौन कर रहा है?

पुलिस विभाग ने इस मामले की जांच शुरू की है और संदिग्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

मृतक आरक्षक अनिल रत्नाकर का क्या आरोप था?

उनके अनुसार, भर्ती प्रक्रिया में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा था और अधिकारियों को बचाया जा रहा था।

CG Police Bharti में भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाने वालों पर क्या कार्रवाई होगी?

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिनके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

CG Police Bharti में इस घटना का क्या प्रभाव पड़ेगा?

इस घटना के बाद भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com