जयपुर शहर में विवाहिता ने की आत्महत्या

जयपुर शहर में विवाहिता ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - May 10, 2022 / 10:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

जयपुर, 10 मई (भाषा) जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में एक विवाहिता (35) ने मंगलवार सुबह अपने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता यहां के विख्यात गोविंद देव मंदिर के महंत की पुत्रवधू थीं।

थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि गोविंद देव मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के पुत्र मानस गोस्वामी की पत्नी निवेदिता (35) मंगलवार को अपने घर में फंदे से लटकी मिलीं।

उन्होंने बताया कि मृतका के ससुर और पति घटना के समय घर में मौजूद नहीं थे और पूजा करने मंदिर गए हुए थे। महिला के 10 साल की दो जुड़वां बेटियां हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच की रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मृतका के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और उनके उदयपुर से यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

भाषा कुंज पृथ्वी

संतोष

संतोष