विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 18, 2021 3:55 pm IST

नोएडा (उप्र),18सितंबर (भाषा) नोएडा थाना कासना क्षेत्र के घंघोला गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

कासना थाने के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घंघोला गांव में रहने वाले गौरव भाटी ने डेढ़ वर्ष पूर्व सपना से प्रेम विवाह किया था। सपना बागपत जिले के खेकड़ा की रहने वाली थी।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह सपना फंदे से लटकी मिली और उसके पति ने पुलिस को बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है, अगर इस मामले में मृतका के परिजन कोई शिकायत दर्ज कराते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।

भाषा सं

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में