भतीजे की मौत से बौखलाए मसूद अजहर ने दी भारत को धमकी

भतीजे की मौत से बौखलाए मसूद अजहर ने दी भारत को धमकी

  •  
  • Publish Date - November 7, 2017 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनमें से एक आतंकी जिसका नाम रशीद तल्हा बताया जा रहा है आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूर अजहर का भतीजा था। सोमवार शाम दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया वहीं एक सैन्यकर्मी भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गया।

इस मुठभेड़ के बाद आर्मी चीफ बिपिन रावत का बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता की मुठभेड़ में मारा गया आतंकी मसूद अजहर का भतीजा था या कोई और रिश्तेदार, हम बस आतंकियों को खत्म करना चाहते है और वह हम कर रहे है।

वहीं अपने भतीजीे की मौत से बौखलाए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सुप्रीमों मसूद अजहर ने धमकी दी है, जैश ने बयान जारी करते हुए कहा कि सोमवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकियों में से एक मसूद अजहर का भतीजा था। इसमें आगे कहा गया है कि एक दिन आएगा जब भारतीय सेना को घाटी छोड़कर जाना होगा।

अमन वर्मा, IBC24