मयूर विहार गोलीबारी मामले में तीन नाबालिग हिरासत में, एक युवक गिरफ्तार

मयूर विहार गोलीबारी मामले में तीन नाबालिग हिरासत में, एक युवक गिरफ्तार

मयूर विहार गोलीबारी मामले में तीन नाबालिग हिरासत में, एक युवक गिरफ्तार
Modified Date: April 8, 2025 / 09:04 pm IST
Published Date: April 8, 2025 9:04 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर कथित तौर पर एक कार में आग लगाने और गोलीबारी करने के आरोप में 20 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और तीन किशोरों को हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि त्रिलोकपुरी में पांच अप्रैल को घटी यह घटना कथित तौर पर जुए को लेकर हुए आर्थिक विवाद से जुड़ी हुई थी।

आरोपियों को कथित तौर पर मनोज ओझा नामक व्यक्ति द्वारा प्रॉपर्टी डीलर संजय तोष को धमकाने का काम सौंपा था। जिस दौरान यह हमला किया गया उस दौरान संजय तोष कार्यालय में मौजूद नहीं था।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये 20 वर्षीय युवक की पहचान अनिकेत उर्फ अभि के रूप में हुई है जबकि सभी अन्य आरोपी 16 साल के हैं।

पुलिस के अनुसार जांच के दौरान एक देसी पिस्तौल, एक स्कूटर, गोली के छह खोल, एक कार के जले हुए टुकड़े, पेट्रोल की एक बोतल, एक माचिस और पत्थर बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने के समय एक किशोर के पास बंदूक थी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) विनीत कुमार ने एक बयान में कहा, ‘पांच अप्रैल को अपराह्न करीब पौने चार बजे त्रिलोकपुरी में गोलीबारी और एक कार में आग लगाए जाने की सूचना पीसीआर को मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि कार अंदर से जली हुई थी। एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद जैद ने पुलिस को बताया कि तीन अलग-अलग दोपहिया वाहनों पर सवार सात से आठ लोग आए, उन्होंने पत्थरों से कार के शीशे तोड़ दिए और पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी।’

घटना के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गईं।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया और कई स्थानों पर छापेमारी की।

कुमार ने बताया कि मनोज ओझा की तलाश जारी है।

भाषा योगेश माधव

माधव


लेखक के बारे में