स्कूलों में छात्रों के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए संपर्क अभियान चलाएगी एमसीडी

स्कूलों में छात्रों के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए संपर्क अभियान चलाएगी एमसीडी

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 06:52 PM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 06:52 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) अपने स्कूलों में छात्रों की संख्या में मामूली गिरावट के बाद नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की शिक्षा समिति एक संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है।

शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा के अनुसार, एमसीडी स्कूलों में वर्तमान में लगभग 6.5 लाख छात्र हैं। नगर निकाय का लक्ष्य इस संख्या को कम से कम एक लाख तक बढ़ाने का है।

वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘योजना के तहत, प्रत्येक स्कूल के दो शिक्षक हर शनिवार को विभिन्न क्लस्टरों और मोहल्लों का दौरा करेंगे और अभिभावकों और परिवारों को अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।’

अधिकारियों ने बताया कि शिक्षक एमसीडी द्वारा संचालित स्कूलों के लाभों जैसे मुफ्त भोजन, वर्दी और स्टेशनरी के बारे में बताएंगे।

कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए, निगम उन शिक्षकों के लिए ‘निगम पुरस्कार’ की भी शुरुआत करेगा जो अधिक संख्या में छात्रों को लाने में सफल होंगे।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत