मेघालय के मंत्री ने शिलांग के सिख समुदाय को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया

मेघालय के मंत्री ने शिलांग के सिख समुदाय को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया

मेघालय के मंत्री ने शिलांग के सिख समुदाय को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया
Modified Date: December 15, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: December 15, 2025 5:20 pm IST

शिलांग, 15 दिसंबर (भाषा) मेघालय के कैबिनेट मंत्री सनबोर शुल्लाई ने यहां पंजाबी लेन के सिख निवासियों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। यह आश्वासन श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज्ज ने राज्य के दीर्घकालिक निवासी के रूप में समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए राज्य सरकार से समर्थन मांगने के बाद दिया गया है।

शुल्लाई ने यह आश्वासन यहां गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में आयोजित एक बैठक के दौरान दिया, जहां ज्ञानी गरगज्ज भी उपस्थित थे।

वह गुरु तेग बहादुर की शहादत की 350वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों के सिलसिले में मेघालय की राजधानी पहुंचे हैं।

 ⁠

शुल्लाई ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि सरकार यहां सिख समुदाय के साथ खड़ी है।’

इससे पहले कार्यवाहक जत्थेदार ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (लैतुमखराह) से आयोजित एक ‘नगर कीर्तन’ में भाग लिया।

एक सभा को संबोधित करते हुए ज्ञानी गरगज्ज ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान को याद किया जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा और उत्पीड़न के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में