मेस्सी के कार्यक्रम में अव्यवस्था का मामला: अदालत ने इवेंट मैनेजमेंट’ कंपनी के मालिक को जमानत दी

मेस्सी के कार्यक्रम में अव्यवस्था का मामला: अदालत ने इवेंट मैनेजमेंट’ कंपनी के मालिक को जमानत दी

मेस्सी के कार्यक्रम में अव्यवस्था का मामला: अदालत ने इवेंट मैनेजमेंट’ कंपनी के मालिक को जमानत दी
Modified Date: January 19, 2026 / 07:45 pm IST
Published Date: January 19, 2026 7:45 pm IST

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना की एक अदालत ने अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के एक कार्यक्रम में मची अव्यवस्था के बाद गिरफ्तार किए गए ‘इवेंट मैनेजमेंट’ कंपनी के मालिक शताद्रु दत्ता को सोमवार को जमानत दे दी।

दत्ता को सॉल्ट लेक स्टेडियम में 13 दिसंबर को हुए कार्यक्रम के दौरान कथित कुप्रबंधन के आरोप में पिछले साल 13 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

विधाननगर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) ने दत्ता को जमानत दी। दत्ता उस ‘इवेंट मैनेजमेंट’ कंपनी के मालिक हैं, जिसने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, जो 13 दिसंबर को अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया था।

 ⁠

अदालत ने उन्हें 20,000 रुपये के मुचलके और इतनी ही राशि के दो जमानतदार पेश करने पर जमानत प्रदान की। दत्ता पर सरकार की पूर्व अनुमति के बिना खाद्य और पेय आपूर्तिकर्ताओं के साथ अनुबंध करने का भी आरोप है। वह शुरुआत में पुलिस रिमांड में रहने के बाद न्यायिक हिरासत में थे।

पिछले साल 13 दिसंबर को मेस्सी कुछ देर के लिए ही स्टेडियम में आए और वो भी कड़ी सुरक्षा के बीच। इसके बाद स्टेडियम में व्यापक अव्यवस्था में फैली।

अर्जेंटीना के अपने पसंदीदा सुपरस्टार की एक झलक पाने में नाकाम रहने के बाद नाराज प्रशंसकों ने आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ की थी। इनमें से कई प्रशंसकों ने इस कार्यक्रम के लिए 4,000 से 12,000 रुपये के टिकट खरीदे थे और कुछ मामलों में कालाबाज़ारी में 20,000 रुपये तक के टिकट खरीदे थे।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में