कर्नाटक के सुलिया तालुक में फिर महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

कर्नाटक के सुलिया तालुक में फिर महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

  •  
  • Publish Date - July 3, 2022 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

मंगलुरु, तीन जुलाई (भाषा) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में सुलिया तालुक के कुछ हिस्सों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने एक बयान में बताया कि दक्षिण कन्नड़ और कोडागु जिलों की सीमा से लगे क्षेत्रों में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 1.8 मापी गई। भूकंप शनिवार अपराह्न एक बजकर 23 मिनट पर आया, जिसका केंद्र सुलिया तालुक में डोड्डाकुमेरी से 1.3 किलोमीटर पश्चिम में था।

बयान में कहा गया कि भूकंप के केंद्र से अधिकतम 20-30 किलोमीटर के दायरे में कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए।

इसमें कहा गया कि तालुक में संपाजे, गूनाडका, थोडिकाना, पेराजे, पथुकुंजा और कुंडडु जैसी जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बयान में कहा गया है कि स्थानीय लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भूकंप की तीव्रता बहुत कम है।

सुलिया तालुक में 25 जून के बाद से चार बार भूकंप आ चुका है। इससे पहले तालुक में 25 जून, 28 जून और एक जुलाई को अलग-अलग तीव्रता का भूकंप आया था।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना