कच्छ में भूकंप का हल्का झटका, कोई हताहत नहीं |

कच्छ में भूकंप का हल्का झटका, कोई हताहत नहीं

कच्छ में भूकंप का हल्का झटका, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : May 11, 2022/1:14 pm IST

अहमदाबाद, 11 मई (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार को सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन ने बताया कि मामूली तीव्रता के इस भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि 3.2 तीव्रता का भूकंप 19.7 किलोमीटर की गहराई पर सुबह साढ़े 10 बजे दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र कच्छ जिले के खावड़ा से 48 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।

कच्छ जिला बहुत अधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। जिले में 26 जनवरी 2001 को आए विनाशकारी भूकंप में करीब 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

भाषा करीब सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)