रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करगिल युद्ध के नायक कैप्टन केंगुरुसे के परिवार से मिले

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करगिल युद्ध के नायक कैप्टन केंगुरुसे के परिवार से मिले

  •  
  • Publish Date - November 29, 2021 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

कोहिमा, 29 नवंबर (भाषा) रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कोहिमा में करगिल युद्ध के नायक दिवंगत कैप्टन एन केंगुरुसे के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।

कैप्टन केंगुरुसे को ऑपरेशन विजय में उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित किया गया। वह सेना सेवा कोर (एएससी) से महावीर चक्र प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं।

रविवार को दिवंगत अधिकारी के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया और अभिनंदन किया। उन्होंने परिवार के सदस्यों को निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कोहिमा में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित के शर्मा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को नगालैंड में सेना के जवानों से मुलाकात भी की और उनके पेशेवर रवैये तथा उच्च मनोबल की सराहना की।

भाषा

नेहा मनीषा

मनीषा