रेल भवन में लगी मामूली आग: डीएफएस, रेलवे कहा: बस धुंआ उठा था

रेल भवन में लगी मामूली आग: डीएफएस, रेलवे कहा: बस धुंआ उठा था

रेल भवन में लगी मामूली आग: डीएफएस, रेलवे कहा: बस धुंआ उठा था
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: March 27, 2021 3:18 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को रेल भवन के एक कमरे में मामूली आग लग गयी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि रेलवे ने दावा किया कि कंप्यूटर के मदरबोर्ड में शॉट सर्किट होने का संदेह है और ‘‘बस धुंआ’’ उठा।

रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मामले की जांच की जा रही है।’’

 ⁠

डीएफएस अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब छह बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आठ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेल भवन के कमरा नंबर 451 में आग लगी और कई चीजों को नुकसान पहुंचा। उनके अनुसार संदेह है कि कंप्यूटर की वजह से आग लगी।

अधिकारी के अनुसार 10 मिनट में आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

हालांकि रेलवे के प्रवक्ता कहा, ‘‘ यह आग नहीं थी। कुछ ही मिनटों में सबकुछ नियंत्रण में ले आया गया। दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं किया गया। कंप्यूटर के मदरबोर्ड में शॉटसर्किट से धुंआ उठने का संदेह है।’’

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में