ओडिशा के खुर्दा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
ओडिशा के खुर्दा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
भुवनेश्वर, 24 नवंबर (भाषा) ओडिशा के खुर्दा जिले में 16 वर्षीय एक लड़की को कथित तौर पर अगवा कर उससे सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग के माता-पिता ने 19 नवंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि वह पिछले दिन स्कूल से घर नहीं लौटी थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने बाद में पुलिस में नयी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसके एक पुरुष मित्र और उसके साथियों ने उससे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि लड़की यहां कैपिटल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमने लड़की के पुरुष मित्र सहित 10 से अधिक लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, क्योंकि उनकी संलिप्तता स्थापित नहीं हुई है।’
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा आशीष नरेश
नरेश

Facebook



