पंजाब के होशियारपुर में नाबालिग से बलात्कार
पंजाब के होशियारपुर में नाबालिग से बलात्कार
होशियारपुर (पंजाब), दो दिसंबर (भाषा) टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने 16 वर्षीय एक किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार किया। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
कपूरथला जिले की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा होशियारपुर जिले में अपने नाना-नानी के पास रह रही थी।
पुलिस ने कहा कि कपूरथला का रहने वाला आरोपी लकी सिंह कथित तौर पर स्कूल जाने के दौरान पीड़िता को परेशान करता था।
उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को उसने कथित तौर पर लड़की का अपहरण कर लिया और उसे सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी कमलेश कुमारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



