श्रीनगर में भूमि अतिक्रमण करने के मामले में मीरवाइज समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज

श्रीनगर में भूमि अतिक्रमण करने के मामले में मीरवाइज समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 07:11 PM IST

श्रीनगर, 22 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ‘खाली भूमि’ पर अतिक्रमण के आरोप में हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, अलगाववादी नेता ने इन आरोपों का खंडन किया है।

अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को सौंप दी है।

अधिकारियों के अनुसार, एसीबी द्वारा प्रारंभिक जांच किये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि दिल रफीका नाम की एक महिला को उचित सरकारी मंजूरी और खुली नीलामी के बिना, स्थापित प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए खाली जमीन अवैध रूप से दी गई थी।

जांच से पता चला कि सर्वेक्षण संख्या 640 के तहत सदरबल हजरतबल स्थित इमाम-उ-दीन की भूमि को नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए दिल रफीका सहित कई व्यक्तियों को आवंटित कर दिया गया था।

इसमें कहा गया है कि मीरवाइज उमर फारूक समेत छह लोगों ने सात कनाल 19 मरला 97 वर्ग फुट जमीन पर कब्जा कर लिया।

आरोपियों में श्रीनगर के हजरतबल की निवासी दिल रफीका, नौकरशाह और क़म्मरवाड़ी निवासी माजिद खलील अहमद द्राबू, सदरबल निवासी मोहम्मद अमीन खान और अब्दुल मजीद भट तथा काजी बिलाल अहमद शामिल हैं।

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश