नोएडा में बदमाशों ने बीटेक छात्र से कार और सामान लूटा

नोएडा में बदमाशों ने बीटेक छात्र से कार और सामान लूटा

नोएडा में बदमाशों ने बीटेक छात्र से कार और सामान लूटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 3, 2020 8:20 am IST

नोएडा, तीन सिंतबर (भाषा) नोएडा में सेक्टर-62 की एक सोसाइटी में रहने वाले बीटेक के एक छात्र से बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करके कथित तौर पर कार व अन्य सामान लूट लिया। घायल छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया की थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 की एक सोसाइटी निवासी बी-टेक छात्र अक्षय कालरा बुधवार देर रात अपनी क्रेटा कार में सवार होकर अपने घर से बाहर निकला। घर से 100 मीटर दूर पर ही अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी कार रुकवा ली। बदमाशों ने छात्र के साथ मारपीट करके कार व अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद बदमाश छात्र को सड़क पर फेंककर भाग गए।

उन्होंने बताया कि वहां से गुजरी पीसीआर वैन ने छात्र को घायल अवस्था में देखा तथा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र के परिजन का कहना है कि बदमाशों ने कार व अन्य सामान लूट लिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. पवनेश स्नेहा

पवनेश


लेखक के बारे में