जयपुर में बदमाशों ने साढ़े पांच लाख रुपये लूटे

जयपुर में बदमाशों ने साढ़े पांच लाख रुपये लूटे

  •  
  • Publish Date - April 18, 2022 / 07:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

जयपुर, 18 अप्रैल (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अज्ञात बदमाश एक दिव्यांग का दोपहिया वाहन छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि वाहन की डिक्की में लगभग साढ़े पांच लाख रुपये रखे हुए थे।

थानाधिकारी शशिराम मीणा ने बताया कि दोपहिया वाहन सवार नरेन्द्र कुमार से हथियार बंद बदमाशों ने देसी कट्टे की नोक पर बैग छीनने की कोशिश की और इसमें विफल होने पर उन्होंने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसका दोपहिया वाहन लेकर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि नरेन्द्र कुमार दिव्यांग हैं और उनके वाहन की डिक्की में लगभग पांच लाख तीस हजार रुपये रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

भाषा कुंज पृथ्वी देवेंद्र

देवेंद्र