मिजोरम सरकार ने 12 अधिकारियों का तबादला किया

मिजोरम सरकार ने 12 अधिकारियों का तबादला किया

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 05:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

आइजोल, 14 जनवरी (भाषा) मिजोरम सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 अधिकारियों का तबादला किया है जिनमें हाल में एक सुपारी तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले चंफई के उपायुक्त मारिया सीटी जुआली शामिल हैं।

जुआली को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। स्कूल और शिक्षा विभाग के निदेशक जेम्स लालरिनछाना चंफई में जुआली की जगह लेंगे।

अनेक ट्रांसपोर्टर संगठनों और कारोबारी संगठनों ने मुख्यमंत्री जोरमथांगा से उपायुक्त का सीमावर्ती जिले से तबादला करने की मांग करते हुए दावा किया था कि अधिकारी के नियमित हस्तक्षेप से उनका कारोबार अवरुद्ध हो रहा है।

जुआली ने हाल में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से चंफई होते हुए भारत में अवैध सामग्रियों के आयात पर रोक की कार्रवाई शुरू की थी। दिसंबर में म्यांमा की सीमा से लगे चंफई जिले के केलकांग गांव के पास तस्करी की सुपारी से लदे चार ट्रकों को रोका गया था। बाद में जब्त सुपारी को जला दिया गया था।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश