MLA Resigns from Congress लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा! MLA CJ Chavda resigns from Congress
नई दिल्ली। MLA CJ Chavda resigns from Congress देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। लेकिन इससे पहले अब नेताओं को पार्टी से बगावत होने का दौर जारी हो गया है। इसी बीच गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। विधायक सी जे चावड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि विधायक सी जे बड़ी नेताओं की लिस्ट में शामिल थे।
MLA CJ Chavda resigns from Congress जानकारी के अनुसार विधायक सी जे चावड़ा ने विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी को इस्तीफा सौंपा है। इसके साथ ही चावड़ा अब किस पार्टी में शामिल होंगे ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन कायास लगाया जा रहा है कि वो बीजेपी शामिल हो सकते हैं।
गुजरात कांग्रेस की बढ़ी टेंशन
बता दें कि सीजे चावड़ा के इस्तीफे के बाद से गुजरात कांग्रेस की परेशानी अब और भी अधिक होती नजर आ रही है। दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात कांग्रेस ने 182 में सिर्फ 17 सीटों पर ही जीत दर्ज की थी।

Facebook



