Modi Govt on Operation Sindoor in Rajya Sabha: क्या सीजफायर की घोषणा विदेशी दबाव में किया गया था? ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खुद मोदी सरकार ने सदन में दिया जवाब, जानिए क्या है ट्रंप के दावे की पूरी हकीकत
Modi Govt on Operation Sindoor in Rajya Sabha: क्या सीजफायर की घोषणा विदेशी दबाव में किया गया था? 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर खुद मोदी सरकार ने सदन में दिया जवाब, जानिए क्या है ट्रंप के दावे की पूरी हकीकत
Modi Govt on Operation Sindoor in Rajya Sabha: क्या सीजफायर की घोषणा विदेशी दबाव में किया गया था? Image Source: File
- 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा
- 10 मई को हुआ सीजफायर
- भारत की कार्रवाई थी निर्णायक और गैर-उकसावे वाली
नई दिल्ली: Modi Govt on Operation Sindoor in Rajya Sabha जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ड्रोन अटैक करते हुए उनके आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस दौरान भारत सरकार की ओर से कई आतंकवादियों के मार गिराने का भी दावा किया था। मोदी सरकार ने मिशन नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा था। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने 22 अप्रैल को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। हालांकि 10 मई को दोनों देशों के बीच आपसी सहमति बनने के बाद सीजफायर कर दिया गया था। दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार ये दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराई, जिसके बाद युद्धविराम हुआ। वहीं, अब खुद मोदी सरकार ने युद्ध विराम को लेकर संसद में जवाब पेश किया है।
सीजफायर की घोषणा विदेशी दबाव में किया गया था?
Modi Govt on Operation Sindoor in Rajya Sabha ससंद के उच्च सदन में 24 जून को सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने विदेश मंत्रालय से पूछा कि क्या यह सच है कि ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा अंतरराष्ट्रीय दबाव में की गई? ऑपरेशन सिंदूर की एकाएक युद्ध विराम की घोषणा का सेना के मनोबल पर क्या प्रभाव पड़ा क्योंकि हमारी सेनाएं महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर रही थीं, लेकिन अचानक युद्ध विराम की घोषणा करना उनके मनोबल और देश की जनता की भावनाओं के विरुद्ध था।
पहली बार विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
इस सवाल का जवाब पेश करते हुए विदेश राज्यमंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिंदूर, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए एक बर्बर सीमा पार आतंकी हमले का जवाब देने के लिए शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य आतंकवादी अवसंरचना को ध्वस्त करना और भारत में भेजे जाने के लिए संभावित आतंकवादियों को निष्प्रभाव करना था।
भारत की कार्रवाई फोकस्ड, नपी-तुली और गैर-उकसाने वाली थी। तथापि, पाकिस्तान ने कुछ सैन्य सुविधाओं के अलावा, भारत के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने का प्रयास किया। पाकिस्तान की इन उकसावे वाली और विवाद को बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का भारतीय सशस्त्र बलों ने कड़ा और निर्णायक जवाब दिया, जिससे पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ। तत्पश्चात, दिनांक 10 मई 2025 को, पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक ने अपने भारतीय समकक्ष से गोलीबारी और सैन्य गतिविधियाँ बंद करने का अनुरोध किया, जिस पर उसी दिन बाद में सहमति बन गई।
Modi Govt on Operation Sindoor in Rajya Sabha बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कई बार ये दावा कर चुके हैं कि ”मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हमने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया। वे शायद परमाणु जंग में उलझने वाले थे।’ उस समय दोनों देशों के बीच संघर्ष गंभीर हो गया था, 5 फाइटर जेट्स गिराए जा चुके थे। किसी भी वक्त परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हो सकता था। मैंने उन्हें फोन किया और व्यापार रोकने की धमकी दी।’

Facebook



