School Closed Notice Today: बड़ी खबर.. जिले भर के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान.. परीक्षाएं भी कैंसिल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

गुरुवार को रायसेन में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश दर्ज किया गया। इसी तरह सिवनी में 1.6 इंच, पचमढ़ी में डेढ़ इंच, भोपाल में सवा इंच, दतिया, शिवपुरी और सागर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। वही बैतूल, दतिया, नर्मदापुरम, उज्जैन, समेत 21 से अधिक जिलों में पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा।

School Closed Notice Today: बड़ी खबर.. जिले भर के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान.. परीक्षाएं भी कैंसिल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

School Closed Notice Today || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 25, 2025 / 10:41 am IST
Published Date: July 25, 2025 9:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारी बारिश के कारण ग्वालियर में स्कूल दो दिन बंद
  • जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया
  • मध्यप्रदेश के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी

School Closed Notice Today: ग्वालियर: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौरा जारी है। हर दिन अलग अलग जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बड़े शहरों में जहां जलजमाव की स्थिति है तो वही ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले पूरे उफान पर बह रहे है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए राहत और बचाव दल पूरी तरह मुस्तैद है और हर विपरीत हालात से निबटने के लिए तैयार है।

READ MORE: Raigarh Today News: रायगढ़ में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत.. एक लाश की अब तक नहीं हो पाई है शिनाख्त, जानें इन मौतों की वजह

School Closed Notice किस जिले के लिए है?

ग्वालियर की जिला कलेक्टर रूचिका चौहान ने किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर उन्हें बंद रखने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर के आदेश के मुताबिक़ स्कूलों में आयोजित होने वाली मासिक और दूसरी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। आदेशानुसार आने वाले दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

 ⁠

गौरतलब है कि, भारतीय मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 11 जिलों के लिए फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि, शहडोल और रीवा जिले में भारी वर्षा हो सकती है।

School Closed Notice कितने दिनों के लिए है?

School Closed Notice Today: विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसी वजह से भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जिन जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है उनमें भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के ज्यादातर जिले शामिल है।

READ ALSO: Petrol Diesel Price Today: 90 रुपए से नीचे आया ईंधन का रेट, पेट्रोल-डीजल के दाम में हुए बड़े बदलाव, लोग बोले- मोदी है तो मुमकिन है

बात करें अब तक हुई बारिश की तो गुरुवार को रायसेन में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश दर्ज किया गया। इसी तरह सिवनी में 1.6 इंच, पचमढ़ी में डेढ़ इंच, भोपाल में सवा इंच, दतिया, शिवपुरी और सागर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। वही बैतूल, दतिया, नर्मदापुरम, उज्जैन, समेत 21 से अधिक जिलों में पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown