मोदी ने विकास की राह में ममता बनर्जी को बताया स्पीड ब्रेकर, कहा- लेफ्ट, ममता और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

मोदी ने विकास की राह में ममता बनर्जी को बताया स्पीड ब्रेकर, कहा- लेफ्ट, ममता और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

  •  
  • Publish Date - April 3, 2019 / 10:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

सिलिगुड़ी। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने टीएमसी समेत लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को विकास में बाधक बताया है। उन्होंने ममता बनर्जी को ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ करार देते हुए कहा कि वह राज्य में विकास को रोकने का काम कर रही हैं।

पढ़ें- सीएम बघेल से सीधा संवाद, फेसबुक और ट्विटर पर शाम सात बजे ‘भूपेश हाज…

वोट बटोरने के लिए ममता और कांग्रेस पर पीएम ने गरीबी बढ़ाने का आरोप लगाया है। आयुष्मान भारत योजना की तारीफ में पीएम ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। लेकिन, स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस योजना पर पश्चिम बंगाल में रोक लगा दी।’ उन्होंने कहा कि दीदी ने सूबे के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है। देश भर में किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे दिए जा रहे हैं, लेकिन दीदी ने इस स्कीम पर भी ब्रेक लगा दिया।

पढ़ें- रेखा नायर को EOW का नोटिस, सात दिनों के भीतर ड्यूटी ज्वॉइन करने के …

उन्होंने कहा कि पहले लेफ्ट के लोग विकास पर ब्रेक लगाने का काम किया करते थे, लेकिन अब ममता बनर्जी ने उनके हथियार को छीन लिया है। पीएम ने कहा, ‘लेफ्ट, ममता और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनकी राजनीति पश्चिम बंगाल को गरीब करने पर ही टिकी हुई है, लेकिन यह भूल रहे हैं कि इनका मुकाबला एक चौकीदार से है।’