देश में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या ज्यादा

देश में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या ज्यादा

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पिछले दस दिनों से देश में कोविड-19 के रोजाना 50,000 से कम मामले आ रहे हैं ।

देश में अब तक 12.65 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है और संक्रमण दर भी घट कर 7.01 प्रतिशत हो गयी है ।

नए मामलों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 29,163 नए मामले आए और 40,791 मरीजों ने कोरोना को मात दी । वर्तमान में 4,53,401 मरीज हैं जो कुल मामलों का महज 5.11 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों से देश में रोजाना करीब 30,000 मामले आ रहे हैं। पिछले 10 दिनों में लगातार 50,000 से कम मामले आए हैं।

मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘यह दिखाता है कि कोविड-19 को लेकर बड़ी आबादी ने उचित व्यवहार को अपनाया है। यूरोप के कई देशों और अमेरिका में लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर भारत में संक्रमण के मामलों का कम होना महत्वपूर्ण है।’’

देश में 82,90,370 लोगों के ठीक होने से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 93.42 प्रतिशत हो गयी है ।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ठीक होने के 72.87 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आए ।

केरल में सबसे ज्यादा 6567 लोग ठीक हो गए। पश्चिम बंगाल में 4376 और दिल्ली में 3560 लोग ठीक हो गए।

नए मामलों में 75.14 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आए। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तेजी से मामले बढ़ रहे थे लेकिन सोमवार को 3797 मामले आए। पश्चिम बंगाल में 3012 और केरल में 2710 नए मामले आए।

मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान देश में 449 मरीजों की मौत हुई, जिसमें 78.40 प्रतिशत मौतें 10 राज्यों और केंद्रप्रशासित प्रदेशों में हुई। दिल्ली में 99 लोगों की मौत हुई । महाराष्ट्र में 60 और पश्चिम बंगाल में 53 मरीजों की मौत हुई ।

कोविड-19 के 29,163 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 88,74,290 हो गयी है। देश में 449 और मरीजों की मौत होने के साथ अब तक 1,30,519 लोगों की जान गयी है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप