लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पर प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए 2,000 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए: केंद्र

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पर प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए 2,000 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए: केंद्र

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पर प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए 2,000 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए: केंद्र
Modified Date: December 1, 2025 / 08:37 pm IST
Published Date: December 1, 2025 8:37 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के वास्ते प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिये 2,000 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए हैं। केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारत सरकार ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2025 की योजना को मंजूरी दे दी है। ये पुरस्कार देश भर के लोक सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को स्वीकार करने, मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए हैं।

इस वर्ष एक अक्टूबर को पंजीकरण और नामांकन जमा करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया था। यह पोर्टल 30 नवंबर, 2025 तक सक्रिय था।

 ⁠

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “पीएम पुरस्कार पोर्टल पर 2035 नामांकन प्राप्त हुए।”

पहली श्रेणी 11 प्राथमिकता क्षेत्र कार्यक्रमों के अंतर्गत जिलों के समग्र विकास के लिए है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस श्रेणी के अंतर्गत पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

दूसरी श्रेणी आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रमों के लिए है। इस श्रेणी के अंतर्गत भी पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। तीसरी श्रेणी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्यों और जिलों में नवाचारों के लिए है। इस श्रेणी के अंतर्गत छह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

बयान में कहा गया कि जिलों के समग्र विकास के अंतर्गत 513 नामांकन प्राप्त हुए, और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के लिए 464 नामांकन प्रस्तुत किए गए। बयान के मुताबिक, “नवाचार” श्रेणी के अंतर्गत 1,058 नामांकन प्राप्त हुए।

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में