दिल्ली में शुक्रवार को 27 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए

दिल्ली में शुक्रवार को 27 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए

  •  
  • Publish Date - March 5, 2021 / 06:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को 14,874 वरिष्ठ नागरिकों समेत 27 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए। अधिकारियों द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 45 से 59 आयु वर्ग के 2,020 लाभार्थियों को टीके लगाए गए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5,100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को सोमवार को टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू होने पर टीके की पहली खुराक दी गई थी।

अधिकारी ने कहा, ”आज, 27,057 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें 60 या उसे अधिक आयु के 14,874 लोग शामिल हैं। ”

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत