Narendra Modi Ki Kundli Me Grah Dasha
Narendra Modi Ki Kundli Me Grah Dasha : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। एनडीए ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाने की तैयारी में जुट गया है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने भी इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर 234 सीटों के साथ कांटे की टक्कर दी। भाजपा को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। एनडीए की 7 जून को बड़ी बैठक होने जा रही है तो वहीं ऐसा माना जा रहा है कि 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
read more : Bhagalpur Election Result 2024: पिता की हार से सदमे में है एक्ट्रेस Neha Sharma! कहा- ‘यह हमारे लिए कठिन दिन था’
Narendra Modi Ki Kundli Me Grah Dasha : बता दें कि बीजेपी स्वयं सरकार नहीं बना सकती है क्योंकि बीजेपी ने बहुमत हासिल नहीं किया। अब बीजेपी को एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर ही देश में नई सरकार का गठन करना होगा। हालांकि एनडीए के पास बहुमत है तो इससे ये साफ जाहिर होता है कि देश में एनडीए की सरकार ही बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि क्या नरेंद्र मोदी तीसरा कार्यकाल पूरा कर पाएंगे। चलिए हम इसको कुंडली और ग्रहों की घटना के अनुसार जानते हैं।
17 सितंबर 1950 को दोपहर के समय वडनगर, मेहसाणा गुजरात में जन्मे प्रधानमंत्री मोदी की जन्म कुंडली वृश्चिक लग्न की है जिसमें बन रहा चन्द्रमा और मंगल का ‘लक्ष्मी योग’ उनको पिछले दो दशकों से, पहले गुजरात और फिर दिल्ली, में पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने का सौभाग्य दे रहा है। 5 जून के बाद नरेन्द्र मोदी की कुंडली में लग्नेश और षष्टेश (शत्रु और रोग) मंगल की महादशा में अष्टमेश (विवाद) और एकादशेश (लाभ) के स्वामी बुध की अंतर दशा चलेगी जो कि पाप ग्रह केतु के साथ-साथ दशमेश (राजसत्ता) सूर्य के साथ नज़दीकी अंशों में युति कर राज्य लाभ के साथ कुछ बड़े विवाद भी दिखा रहे हैं।
आने वाली 9 जून को पुनर्वसु नक्षत्र में चन्द्रमा के रहते हुए या फिर 10 जून को पुष्य में चन्द्रमा आने पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। किन्तु इस बार वह अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे और वर्ष 2025 के समाप्त होने से पहले मंगल में केतु की अशुभ दशा में विवादों और स्वास्थ्य कारणों के चलते उनको इस्तीफ़ा भी देना पड़ सकता है।
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद एनडीए गठबंधन को कुल 293 सीटों पर जीत मिली है जबकि बहुंत का आंकड़ा 272 है। गठबंधन के सदस्य जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू समेत कई अन्य दलों ने साफ तौर पर भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि कई अन्य छोटे दल भी नई सरकार में एनडीए को समर्थन दे सकते हैं। वहीं, विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं।