Mother Killed 3 Children: मां का अफेयर.. तीन बच्चों को खिलाई जहरीली दही, पति भूखे पेट गया काम पर तो बच गई जान..
शुरुआत में पुलिस को शक था कि पति ने ही पूरे परिवार को ज़हर देकर आत्महत्या की कोशिश की है। लेकिन जब जांच आगे बढ़ी, तो पूरा मामला खुलकर सामने आया।
Mother Killed 3 Children in Telangana || Image- IBC24 News File
- प्रेमी संग जीवन शुरू करने महिला ने तीन बच्चों को ज़हर देकर मारा।
- ज़हरीली दही खिलाकर मासूमों की हत्या, पति बच गया बाहर होने से।
- शुरुआती जांच में आत्महत्या का शक, बाद में रजिता का अपराध उजागर।
Mother Killed 3 Children in Telangana: संगारेड्डी: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के अमीनपुर इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 45 साल की महिला रजिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को ज़हर देकर मार डाला। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला ने यह खौफनाक कदम अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने के इरादे से उठाया।
क्या है पूरा मामला
घटना कुछ दिन पुरानी है, लेकिन इसकी सच्चाई अब जाकर सामने आई है। मृत बच्चों की पहचान 12 वर्षीय साई कृष्णा, 10 वर्षीय मधु प्रिया और 8 वर्षीय गौतम के रूप में हुई है। शुरुआत में इस घटना को पारिवारिक विवाद का नतीजा माना जा रहा था, लेकिन जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
Mother Killed 3 Children in Telangana: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रजिता की अपने एक पुराने मित्र से मुलाकात के बाद उससे विवाहेत्तर संबंध शुरू हो गया था। दोनों के रिश्ते में नज़दीकियां बढ़ने के बाद रजिता ने उसके साथ भविष्य बिताने का फैसला किया। इसी योजना के तहत उसने अपने परिवार को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।
27 मार्च की रात रजिता ने खाने में ज़हर मिला दिया। उसने ज़हरीली दही बनाई, जिसे बच्चों ने खा लिया, जबकि उसका पति चेन्नय्या बिना खाना खाए काम पर चला गया। अगली सुबह जब चेन्नय्या घर लौटा, तो उसने बच्चों को बेहोश पाया। रजिता को भी पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Mother Killed 3 Children in Telangana: शुरुआत में पुलिस को शक था कि पति ने ही पूरे परिवार को ज़हर देकर आत्महत्या की कोशिश की है। लेकिन जब जांच आगे बढ़ी, तो पूरा मामला खुलकर सामने आया। पुलिस का कहना है कि अब इस मामले में सभी तथ्यों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए जानकारी साझा की जाएगी।

Facebook



