बाराबंकी में वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल

बाराबंकी में वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल

बाराबंकी में वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल
Modified Date: December 15, 2025 / 01:15 pm IST
Published Date: December 15, 2025 1:15 pm IST

बाराबंकी (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) बाराबंकी जिले में सोमवार सुबह लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार मां-बेटे की मौत हो गई और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना थाना मसौली क्षेत्र के ग्राम बिरौली के पास उस वक्त की है जब संतोष कुमार मिश्रा (50) अपनी मां शांति देवी (75) और अन्य महिला संतोषी देवी के साथ कार से अपने घर श्रावस्ती जा रहे थे।

थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मिश्रा और शांति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल संतोषी देवी का उपचार किया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि कार को गैस कटर की मदद से काटकर फंसे शवों को बाहर निकाला गया और हादसे के बाद लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी देर तक जाम लग गया।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर सामान्य यातायात बहाल कराया गया।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में