Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार के दौरान सांसद ने चलाया ऑटो, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल…
MP drove auto during election campaign: चुनाव प्रचार के दौरान सांसद ने चलाया ऑटो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो...
MP drove auto during election campaign
MP driving auto goes Video viral : आंध्र प्रदेश। नेल्लोर संसद निर्वाचन क्षेत्र एक हॉट सीट बन गया है, जहां वाईएसआरसीपी और टीडीपी के दो राजनीतिक दिग्गज 2024 के आम चुनावों में एक तीव्र, उच्च-दांव वाली लड़ाई में आमने-सामने हैं दिलचस्प बात यह है कि वेमिरेड्डी प्रभाकर रेड्डी (टीडीपी) और वेणुमबका विजयसाई रेड्डी (वाईएसआरसीपी) दोनों ही राजनीतिक परिदृश्य पर पहली बार आए हैं, हालांकि उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
MP driving auto goes Video viral : वहीं YSRCP सांसद विजयसाई रेड्डी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नेल्लोर में धुआं धार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान विजयसाई रेड्डी ने समर्थकों के बीच ऑटो चलाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं समर्थकों में इस दौरान गजब का उत्साह दिखा।
#WATCH आंध्र प्रदेश: YSRCP सांसद विजयसाई रेड्डी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नेल्लोर में चुनाव प्रचार के दौरान ऑटो चलाया। (26.04) pic.twitter.com/MieBx1uMGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024

Facebook



