मप्र: एसडीएम के घर नकदी और गहने न मिलने पर नाराजगी भरा पत्र छोड़ने वाले दो चोर गिरफ्तार

मप्र: एसडीएम के घर नकदी और गहने न मिलने पर नाराजगी भरा पत्र छोड़ने वाले दो चोर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 12, 2021 / 09:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

देवास (मप्र), 12 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक सरकारी अधिकारी के घर में पर्याप्त नकदी एवं बहुमूल्य सामान नहीं मिलने से नाराज होकर वहां एक पत्र लिखकर छोड़ जाने वाले दो चोरों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ये मामला सोमवार को प्रकाश में आया था।

देवास जिले के खातेगांव के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) त्रिलोचन सिंह गौड़ के घर में पर्याप्त नकदी एवं बहुमूल्य सामान नहीं मिलने पर चोर वहां एक पत्र लिखकर छोड़ गये थे, जिसमें लिखा था, ”जब पैसे नहीं थे, तो घर को लॉक नहीं करना था कलेक्टर।”

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि चोरी के इस मामले में दो आरोपियों कुंदन ठाकुर (32) और शुभम जायसवाल (24) को पकड़ लिया गया है, जबकि उनका साथी प्रकाश उर्फ गंजा अभी फरार है।

उन्होंने कहा कि इनमें से जायसवाल ने गौड़ के घर में करीब 5,500 रुपये की ही नकदी मिलने के बाद पत्र नोट लिखकर छोड़ा था।

सिंह ने कहा कि आरोपियों ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में एसडीएम के घर की टोह लेने के बाद यह चोरी की थी। पिछले करीब 15-20 दिन से इस घर में कोई नहीं रहता था। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं और इनके कब्जे से 4,000 रुपये नकद और अन्य सामान जब्त किया गया है।

भाषा सं रावत रावत शफीक