PM Modi 75th Birthday: मुकेश अंबानी और शाहरुख खान ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात
PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। मुकेश अंबानी और शाहरुख खान ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी
PM Modi 75th Birthday/Image Credit: X Handle
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं।
- देश और दुनिया के तमाम दिगज्जों ने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी।
- मुकेश अंबानी और अभिनेता शाहरुख़ खान ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
PM Modi 75th Birthday: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश और दुनिया के तमाम दिगज्जों ने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में फोन पर बात करके पीएम मोदी को जन्मदिन की बढ़ाया दी। इसके साथ ही भारत के तमाम नेताओं ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। इसी कड़ी में देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
PM Modi 75th Birthday: रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉमर एक्स पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया और कहा कि, जब स्वतंत्र भारत 100 साल का हो जाए, तब भी मोदी जी देश की सेवा करते रहें।”
▶️पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दी शुभकामनाएं
▶️ कहा-“जब स्वतंत्र भारत 100 साल का हो जाए, तब भी मोदी जी देश की सेवा करते रहें”#NarendraModi #PMModi #HappyBirthdayModi #ModiAt75 #MukeshAmbani pic.twitter.com/wx9TmHAiQr
— IBC24 News (@IBC24News) September 17, 2025
शाहरुख खान ने दी पीएम मोदी को बधाई
PM Modi 75th Birthday: बॉलीवुड अभिनेता और किंग खान के नाम से मशहुर शाहरुख़ खान ने भी जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को बधाई दी है। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि, “आज प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफ़र बेहद प्रेरणादायक रहा है। इस सफ़र में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ़ दिखाई देता है। 75 साल की उम्र में भी आपकी ऊर्जा हम जैसे युवाओं को मात देती है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें।”
सुपरस्टार शाहरुख खान ने दी PM Modi को 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं। शाहरुख खान ने कहा-
▶️ “आज पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है।
▶️ इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी… pic.twitter.com/0bubVgYKod
— IBC24 News (@IBC24News) September 17, 2025

Facebook



