Mukesh Ambani News: मुकेश अंबानी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, की नाथद्वारा में ‘यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन’ बनाने की घोषणा, 15 करोड़ का दिया दान

Mukesh Ambani News: मुकेश अंबानी ने प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में “यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन” बनाने की घोषणा की है।

Mukesh Ambani News: मुकेश अंबानी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, की नाथद्वारा में ‘यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन’ बनाने की घोषणा, 15 करोड़ का दिया दान

Mukesh Ambani News/Image Credit: Reliance Foundation

Modified Date: November 9, 2025 / 03:57 pm IST
Published Date: November 9, 2025 2:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ₹50 करोड़ की लागत से बनेगा सेवा सदन, अगले तीन वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है।
  • सेवा सदन में 100 से अधिक कमरे होंगे।
  • अनंत अंबानी परियोजना से सीधे जुड़े हैं।

Mukesh Ambani News: नाथद्वारा: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में एक आधुनिक “यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन” बनाने की घोषणा की है। उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में ₹15 करोड़ का दान भी दिया। अंबानी ने श्रीनाथजी भोग-आरती दर्शन किए और पूज्य गुरु विशाल बावा साहेब से आशीर्वाद लिया।

भक्तों के लिए समर्पित होगा नया सेवा सदन

Mukesh Ambani News:  यह नया सेवा सदन तीर्थयात्रियों और वरिष्ठ वैष्णव भक्तों के लिए समर्पित होगा। इसमें 100 से अधिक कमरे होंगे, जहाँ सुरक्षित और सम्मानजनक आवास की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही 24 घंटे की मेडिकल यूनिट, नर्सिंग और फिजियोथेरेपी सेवाएं, सत्संग एवं प्रवचन हॉल, और पुष्टिमार्ग की थाल-प्रसाद परंपरा पर आधारित भोजन व्यवस्था भी होगी।

अंबानी ने इस विशेष अवसर पर कहा, “हमें गर्व होना चाहिए कि हम वैष्णव हैं। सनातन धर्म और आचार्य परंपरा के अनुयायी हैं।”

 ⁠

परियोजना से सीधे जुड़े हैं अनंत अंबानी

Mukesh Ambani News: परियोजना से मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी सीधे जुड़े हैं। परियोजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नाथद्वारा आने वाला हर भक्त सेवा, सम्मान और भक्ति से भरे वातावरण में ठहर सके। करीब ₹50 करोड़ की लागत से बनने वाला यह सेवा सदन अगले तीन वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है।

मुकेश अंबानी ने केरल के त्रिशूर जिले में स्थित गुरुवायुर मंदिर में दर्शन कर 15 करोड़ रु का दान दिया। साथ ही आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में भी अंबानी ने भगवान श्री वेंकटेश्वर के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें: Katni Road Accident News: अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, दो युवकों की हुई मौत, वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें: Sheetkalin Avkash 2025: इस बार 20 दिन का शीतकालीन अवकाश, स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों की भी हो गई मौज, जारी हुआ नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ें: MPMKVVCL Apprentice Recruitment 2025: एमपी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बंपर मौका, जानिए कब और कैसे करें आवेदन? 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.