सतोपंथ के लिए गए मुंबई के ‘ट्रेकर’ की मौत

सतोपंथ के लिए गए मुंबई के ‘ट्रेकर’ की मौत

  •  
  • Publish Date - October 5, 2021 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

देहरादून, पांच अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में सतोपंथ ‘ट्रेकिंग’ के लिए रवाना हुए मुंबई के एक ‘ट्रेकर’ की मृत्यु हो गयी।

मंगलवार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवान 25 किलोमीटर पैदल चल कर साठ वर्षीय डेविड का शव बदरीनाथ लाए।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, डेविड मुंबई से सतोपंथ के लिए रवाना हुए नौ सदस्यों के ट्रेकिंग दल में शामिल थे। एसडीआरएफ के अनुसार दल ने लक्ष्मीवन के पास शिविर लगाया हुआ था जहां सोमवार रात्रि अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण डेविड की मृत्यु हो गयी ।

बदरीनाथ मुख्यमार्ग से लक्ष्मीवन के 12—13 किलोमीटर दूर होने तथा वहां कोई नेटवर्क न होने के कारण ‘ट्रेकिंग’ दल के अन्य सदस्य सुबह थाने पहुंचे और घटना की सूचना दी ।

भाषा दीप्ति दीप्ति अमित

अमित