नगालैंड : लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने के फैसले पर कायम है ईएनपीओ

नगालैंड : लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने के फैसले पर कायम है ईएनपीओ

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 06:37 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 06:37 PM IST

कोहिमा, 29 मार्च (भाषा) ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन (ईएनपीओ) के नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि उनका संगठन देश में आगामी लोकसभा चुनाव में तब तक हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले पर कायम है, जब तक कि केंद्र सरकार नगालैंड से अलग राज्य बनाने की उसकी मांग पूरी नहीं कर देता।

ईएनपीओ ने बृहस्पतिवार को तुएनसांग में क्षेत्र के 20 विधायकों और नगालैंड के एकमात्र राज्यसभा सदस्य के साथ बंद कमरे में एक बैठक की।

ईएनपीओ के उपाध्यक्ष डब्ल्यू बेंदांग चांग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘हमने आगामी लोकसभा चुनावों से दूर रहने और केंद्र द्वारा सीमांत नगालैंड क्षेत्र की मांग पूरी होने तक अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर किसी भी अभियान की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। ’’

ईस्टर्न नगालैंड लेजिस्लेटर्स यूनियन (ईएनएलयू) के अधिकारी सी एल जॉन ने पुष्टि की कि क्षेत्र के सभी 20 विधायकों और राज्यसभा सदस्य ने बृहस्पतिवार की बैठक में भाग लिया जो शाम सात बजे तक जारी रही।

सी एल जॉन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बैठक के दौरान, हमने ईएनपीओ और आदिवासी निकायों से अपना निर्णय रद्द करने की अपील की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि अंतिम निर्णय लोगों से परामर्श के बाद ही लिया जाएगा। ’’

यह पूछे जाने पर कि क्या ईएनएलयू को उनकी हालिया दिल्ली यात्रा के दौरान केंद्र से सीमांत नगालैंड क्षेत्र की मांग पर कोई आश्वासन मिला था, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई आश्वासन नहीं मिला है, लेकिन ‘‘हमने राज्य सरकार से अपना विचार प्रस्तुत करने के लिए कहा है।’’

जॉन ने कहा कि ईएनएलयू इस मामले पर जल्द से जल्द नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो से मुलाकात करेगा।

भाषा रवि कांत माधव

माधव