नगालैंड ने सुअरों के आयात पर लगी पाबंदी आंशिक रूप से हटाई
नगालैंड ने सुअरों के आयात पर लगी पाबंदी आंशिक रूप से हटाई
कोहिमा, 17 सितंबर (भाषा) नगालैंड सरकार ने सुअरों के आयात पर लगी पाबंदी आशिंक रूप से हटाने का निर्णय किया है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
असम में ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ फैलने के मद्देनजर नगालैंड ने 28 अप्रैल को आयात पर पाबंदी लगा दी थी।
एक अधिसूचना में मुख्य सचिव तेमजेन तॉय ने कहा कि स्वस्थ एवं प्रमाणित सुअरों के पंजाब एवं हरियाणा से आयात पर लगी पाबंदी तत्काल प्रभाव से आंशिक तौर पर हटा ली गई है। असम, अरूणाचल प्रदेश और वे सभी राज्य जहां स्वाइन बुखार का प्रकोप है, वहां से आयात पर अब भी पाबंदी है।
उन्होंने कहा कि यह फैसला आर्थिक महत्व को, मांग और खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
सरकार ने माल वाहकों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी की है।
भाषा
मानसी शाहिद
शाहिद

Facebook



