नगालैंड में अपराह्न एक बजे तक 43.53 प्रतिशत मतदान

नगालैंड में अपराह्न एक बजे तक 43.53 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 03:27 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 03:27 PM IST

कोहिमा, 19 अप्रैल (भाषा) नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर शुक्रवार को अपराह्न एक बजे तक करीब 43.53 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगालैंड में कुल 13.25 लाख मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

‘ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन’ (ईएनपीओ) ने अलग राज्य की मांग को लेकर क्षेत्र के छह जिलों में लोगों से मतदान से दूर रहने का आह्वान किया है।

अधिकारियों ने बताया कि इन छह जिलों के लोग ईएनपीओ के साथ एकजुटता दिखाने के लिए घरों में ही रहे। इन जिलों में 738 मतदान केंद्र हैं और चार लाख से अधिक मतदाता हैं।

नगालैंड के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आवा लोरिंग ने बताया कि क्षेत्र के छह जिलों के 738 मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारी तैनात हैं।

सूत्रों ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक कोई मतदान नहीं हुआ।

नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने यहां ‘ऑफिसर्स हिल’ में ‘मॉडल मतदान केंद्र’ टीटी स्टेडियम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा जिले के उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र में अपने पैतृक गांव तौफेमा में वोट डाला।

राज्य की एक मात्र सीट के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से कांग्रेस उम्मीदवार एस सुपोंगमेरेन जमीर, सत्तारूढ़ एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) उम्मीदवार चुम्बेन मुरी और निर्दलीय हेइथुंग तुंगो लोथा शामिल हैं।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश