नगालैंड आरएमएसए-2016 शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा

नगालैंड आरएमएसए-2016 शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा

नगालैंड आरएमएसए-2016 शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा
Modified Date: September 11, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: September 11, 2025 10:23 pm IST

कोहिमा, 11 सितंबर (भाषा) नगालैंड आरएमएसए-2016 बैच के शिक्षकों के आंदोलन के चौथे दिन बृहस्पतिवार को सरकारी अधिकारियों ने सिविल सचिवालय में प्रदर्शनकारी अध्यापकों के साथ बातचीत की, लेकिन गतिरोध समाप्त नहीं हुआ।

इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में शिक्षक शामिल हुए तथा इसमें शिक्षिका अपने छोटे बच्चों को गोद में लिए अपने पुरुष सहकर्मियों के साथ मजबूती से खड़ी नजर आईं।

हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी ‘समान काम, समान वेतन’ और ‘आरएमएसए 2010-13 बैच के समकक्षों के अनुरूप वेतनमान’ की मांग कर रहे हैं।

 ⁠

यह आंदोलन शिक्षकों के लिए सेवा लाभों के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्णय को लागू करने में राज्य सरकार की निरंतर निष्क्रियता के विरोध में किया जा रहा है।

एनआरएमएसएटीए-2016 ने तीन दिनों तक स्कूल शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना दिया। कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने पर, उन्होंने अपना आंदोलन और तेज़ कर दिया और बृहस्पतिवार से अपना प्रदर्शन स्थल सिविल सचिवालय परिसर में स्थानांतरित कर दिया।

तीव्र विरोध के माहौल के बीच, स्कूल शिक्षा के आयुक्त और सचिव केविलेनो अंगामी ने मिशन निदेशक समग्र शिक्षा नगालैंड एल. जमीथुंग लोथा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, ताकि नगालैंड आरएमएसए-2016 शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की जा सके।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि बैठक में हल नहीं निकला क्योंकि सरकार ने दोहराया कि उच्चतम न्यायालय में दायर समीक्षा याचिका लंबित है, साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि न्यायिक प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में