मिजोरम में नौ करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त

मिजोरम में नौ करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 11:06 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 11:06 PM IST

आइजोल, 29 अप्रैल (भाषा) असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 9.83 करोड़ रुपये की हेरोइन और मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद कीं तथा प्रतिबंधित सामग्री रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।

असम राइफल्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।

बयान के मुताबिक, असम राइफल्स और ज़ोखावथर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को पूर्वी मिजोरम के चंफाई जिले के ज़ोखावथर गांव में मेलबुक रोड जंक्शन के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया तथा एक तस्कर से 3.17 करोड़ रुपये मूल्य की 453 ग्राम हेरोइन बरामद की।

इससे पहले एक अन्य अभियान में असम राइफल्स के जवानों और पुलिसकर्मियों ने शनिवार को आइजोल के सलेम वेंग इलाके से मेथामफेटामाइन की 20,000 गोलियां (1.9 किलोग्राम) जब्त की थीं।

बयान के मुताबिक, 6.66 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल