फारूक अब्दुल्ला बोले- ‘हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं’

फारूक अब्दुल्ला बोले- 'हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं'

फारूक अब्दुल्ला बोले- ‘हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: April 15, 2019 1:13 pm IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के निशाने पर हैं। वे ​लंबे समय से किसी न किसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष करते आए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मै इस जलसे में मोदी को चुनौती देता हूं कि तुम टूट जाओगे मगर हिंदुस्तान नहीं टूटेगा। तुम (मोदी) यह कहते हो कि अब्दुल्ला हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते हैं, अरे हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं।’

इससे पहले रविवार को फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था प्रधानमंत्री मोदी और शाह लोगों के सबसे बड़े दुश्मन हैं जो जाति, पंथ और धर्म के आधार पर देश को विभाजित करने में विश्वास करते हैं। लेकिन लोगों ने बीजेपी के विभाजनकारी अजेंडे में नहीं फंसने का मन बना लिया है। ये लोग भारतीय संविधान के बुनियादी ढांचे को बदलना चाहते है जिसमें सभी को बराबरी का अधिकार और अवसर प्रदान किया गया है…। यह वही संविधान है जो हमारे राज्य को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करता है।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"