राष्ट्रीय मतदाता दिवस: टीएमसी ने बंगाल के विभिन्न हिस्सों में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: टीएमसी ने बंगाल के विभिन्न हिस्सों में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: टीएमसी ने बंगाल के विभिन्न हिस्सों में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया
Modified Date: January 25, 2026 / 07:27 pm IST
Published Date: January 25, 2026 7:27 pm IST

कोलकाता, 25 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को कई जिलों में रैलियां निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में सभी पात्र मतदाताओं को शामिल करने की मांग की।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दक्षिण कोलकाता में एक रैली का नेतृत्व करते हुए राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय के तार्किक विसंगतियों की सूची प्रकाशित करने संबंधी निर्देशों का निर्वाचन आयोग द्वारा अभी तक पूरी तरह से पालन नहीं किया गया है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में लोगों को मतदान करने से रोकने की साजिश रची जा रही है।’’

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर टीएमसी ने बंगाल के विभिन्न हिस्सों में विरोध रैलियां निकालीं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद निर्वाचन आयोग ने शनिवार शाम को अपनी वेबसाइट पर एसआईआर से जुड़ी तार्किक विसंगतियों से संबंधित सूची में शामिल लोगों के नाम अपलोड कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी सूची डाउनलोड करेंगे और अदालत के निर्देशानुसार इसे पंचायत भवनों और प्रखंड कार्यालयों में प्रदर्शित करेंगे।

उच्चतम न्यायालय ने 19 जनवरी को निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि वह पश्चिम बंगाल के ग्राम पंचायत भवनों, तालुकों के प्रखंड कार्यालयों और वार्ड कार्यालयों में तार्किक विसंगतियों से संबंधित सूची में शामिल लोगों के नाम शनिवार तक प्रदर्शित करे।

टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला ने भट्टाचार्य के दावे को दोहराते हुए आरोप लगाया, ‘‘निर्वाचन आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।’’

भाषा संतोष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में