माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर में नवरात्रि उत्सव के इंतजामों की समीक्षा हुई

माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर में नवरात्रि उत्सव के इंतजामों की समीक्षा हुई

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 09:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

जम्मू, 26 सितंबर (भाषा) जम्मू के संभागीय आयुक्त राघव लंगर ने रविवार को रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा का दौरा किया और आगामी नौ दिवसीय वार्षिक नवरात्रि उत्सव की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि लंगर ने उन स्थानों पर जाकर मुआयना किया, जहां विभिन्न गतिविधियों को किया जाना प्रस्तावित है। नवरात्रि उत्सव सात अक्टूबर से शुरू होगा। प्रवक्ता ने बताया कि उनके साथ जम्मू के पर्यटन निदेशक विवेकानंद राय, रियासी के उपायुक्त चारदीप सिंह और रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेंद्र सिंह थे।

संभागीय आयुक्त ने जोर देकर कहा कि कोविड महामारी के मद्देनजर सभी गतिविधियों की योजना मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार बनाई जानी चाहिए।

प्रवक्ता के मुताबिक, लंगर ने कार्यक्रमों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने उन गतिविधियों को नहीं किए जाने का सुझाव दिया, जिनमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हों।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप