एनसीपीसीआर ने बिहार की आईएएस अधिकारी के आपत्तिजनक बयान के मामले में सरकार से जांच का अनुरोध किया

एनसीपीसीआर ने बिहार की आईएएस अधिकारी के आपत्तिजनक बयान के मामले में सरकार से जांच का अनुरोध किया

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 11:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सस्ते सैनिटरी नैपकिन के बारे में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिए जाने के मामले में बिहार सरकार से जांच और कार्रवाई करने के लिए कहा है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक की अधिकारी और राज्य के महिला एवं बाल विकास आयोग की प्रमुख हरजोत कौर बम्हरा ने यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यशाला के दौरान स्कूली लड़कियों को फटकार लगाई थी, जिन्होंने सरकार से मुफ्त साइकिल और स्कूल यूनिफॉर्म की तरह मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान करने पर भी विचार करने का अनुरोध किया था।

एनसीपीसीआर ने बिहार के मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र में कहा कि आयोग ने मामले में स्वत: संज्ञान लेना उचित समझा क्योंकि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 75 और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन हुआ है।

आयोग ने इस मामले में बिहार सरकार से जांच और कार्रवाई करने के लिए कहा है।

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश