अब बीएड पास भी बन सकेंगे प्राइमरी के टीचर

अब बीएड पास भी बन सकेंगे प्राइमरी के टीचर

अब बीएड पास भी बन सकेंगे प्राइमरी के टीचर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: July 4, 2018 2:07 pm IST

नई दिल्ली। बीएड उत्तीर्ण कर टीचर बनने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब बीएड पास युवा भी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बन सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद (एनसीटीई) ने इसके लिए नियमों में संशोधन कर दिया है। तीन साल पहले एनसीईटी ने प्राइमरी स्कूलों में भर्ती के लिए दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की योग्यता तय की थी। इसके चलते बीएड डिग्रीधारी हाई स्कूल तक ही पढ़ा सकते थे।

एनसीईटी ने नियमों में संशोधन कर कुछ शर्तें भी रखी हैं। इनके मुताबिक ग्रेजुएशन में 50% अंक होने जरूरी है। साथ ही, उन्हें प्राइमरी टीचर के तौर पर नियुक्ति के 6 महीने के अंदर उन्हें ब्रिज कोर्स उत्तीर्ण करना भी आवश्यक होगा। इसके अलावा बीएड डिग्री के साथ उन्हें टेट परीक्षा भी उत्तीर्ण होना जरुरी होगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : तेलंगाना में पटाखा फैक्ट्री में आग, 10 की मौत, कई झुलसे, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

बता दें कि इससे पहले साल 2010 में एनसीटीई ने प्राइमरी टीचर्स की नियुक्ति से बीएड पास लोगों को प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि इस प्रतिबंध से कुछ राज्यों को 31 मार्च 2015 तक इसमें छूट भी दी गई थी। गौरतलब है कि देश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अभी भी करीब 9 लाख 7 हजार 585 शिक्षक के पद खाली हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में